लखीमपुरखीरी, जुलाई 4 -- उल्ल नदी का जलस्तर बढ़ने से महेवागंज से घोसियाना जाने वाला मार्ग जलमग्न हो गया है। इससे राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई है। राहगीरों को पानी से होकर निकलना पड़ रहा है। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में भारी बरसात से तराई की नदियां उफान मार रही हैं। शारदा-घाघरा के साथ भारत-नेपाल सीमा पर बह रही मोहाना नदी भी उफान पर है। उफनाई शारदा नदी पलिया, निघासन और फूलबेहड़ में तबाही मचानी शुरू कर दी है। ऐसे में शहर के करीब से बह रही उल्ल नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है। इससे महेवागंज से घोसियाना जाने वाला मार्ग जलमग्न हो गया है। इससे रहागीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उल्ल नदी का जलस्तर बढ़ने से घोसियाना इलाके में किसानों के खेतों में पानी लबालब भर गया है। ऐसे में जो किसान पहले धान की रोपाई कर चुके थे, उनकी फसल डूब गई है तो गन्न...