पीलीभीत, अक्टूबर 7 -- पीलीभीत। कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में नारी सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रहे मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा संबंधी जनपदीय कान्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान की दिशा में काम करने पर जोर दिया गया। बालिका उत्थान, शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण क्षेत्र में योगदान देने वाली महिलाओं और बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महिला सुरक्षा संबंधी जनपदीय कान्फ्रेंस की अध्यक्षता डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और एसपी अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप से की। डीएम और एसपी ने समाज में महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान, शिक्षा, सुरक्षा व सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं-बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिसमें चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण में योगदान देने...