प्रयागराज, अगस्त 16 -- प्रयागराज। डीआरएम कार्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मण्डल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने ध्वजारोहण के साथ हुआ । इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने रेलवे सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस एवं भारत स्काउट गाइड की परेड का निरीक्षण किया । मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने उल्ले्खनीय कार्य करने वाले 130 रेल कर्मियों को पुरस्कृत भी किया। मण्डल रेल प्रबंधक ने कहा कि प्रयागराज मंडल ऊर्जा और जोश से भरा मंडल है। यहाँ के अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी सकारात्मक रवैये और फुर्ती से भरपूर हैं । प्रयागराज मंडल ने महाकुंभ मेला 2025 के भव्य एवं दिव्य आयोजन में पूरी तत्परता से अपनी सेवाएं प्रदान कर एक कीर्तिमान स्थापित किया गया । मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने प्रयागराज मण...