नई दिल्ली, मई 2 -- एक्टर एजाज खान का शो हाउस अरेस्ट उस वक्त विवादों में आया जब शो के कई अश्लील क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए। यह शो उल्लू ऐप पर प्रसारित होता था। शो के लेकर हुए जोरदार विवाद के बाद अब उल्लू ऐप ने उस शो के सभी एपिसोड्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। शो के जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे उसमें एजाज खान कंटेस्टेंट्स से कपड़े उतारने, सेक्स पोजिशन दिखाने जैसे टास्क देते नजर आ रहे थे। उल्लू ऐप से हटा एजाज खान का शो एजाज खान के शो के वीडियो वायरल होने के बाद और उसपर मचे बवाल को देखते हुए शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ को स्वतः संज्ञान लेते हुए समन भेजा था। राष्ट्रीय महिला आयोग ने 9 मई को दोनों को उपस्थिति होने को कहा है। इस बीच उल्लू ऐप से विवादित शो के सभी एपिसोड्स को हटा दिया गय...