हल्द्वानी, मई 10 -- हल्द्वानी। एमआईईटी कुमाऊं में वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव 'उल्लास 2025 धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. केके पांडेय, रजिस्ट्रार उत्तराखंड मुक्त विवि डॉ. केआर भट्ट, डीन कॉलेज ऑफ फिशरीज पंतनगर विवि डॉ. अवधेश रहे। प्रबंध निदेशक डॉ. बीएस बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान फैशन शो में छात्राओं ने आर्मी यूनिफॉर्म में 'ऑपरेशन सिंदूर थीम पर रैंप वॉक कर भारतीय सेना को समर्पित प्रस्तुति दी। वहीं 'स्टार नाइट में गायिका प्रियंका मेहर और मयंक रावत ने कुमाउनी, गढ़वाली, हिमाचली, पंजाबी और बॉलीवुड गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। डॉ. तरुण सक्सेना, डॉ. कमल सिंह रावत, प्रो. उषा पॉल, डॉ. शेफाली कपूर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...