मुरादाबाद, मार्च 6 -- होली के उल्लास के बीच सामने वाले पर अगर आप प्राकृतिक रंग या गुलाल की बौछार कर रहे हैं तो वह व्यक्ति दोगुने प्रेम से लगवाने को तैयार हो जाएगा। इसी उल्लास को और बढ़ाने के लिए इस बार बाजार में गुलाल के फव्वारे और प्राकृतिक रंगों के टैंक आए हुए हैं। यह सामने वाले पर प्राकृतिक रंगों की बौछार करेंगे। इस बार तरह-तरह की वैरायटी के गुलाल भी सभी को आकर्षित कर रहे हैं। जीएमडी रोड पर इनके विक्रेता राजू अग्रवाल ने बताया कि बाजार में डिवाइन, फ्रूट, सब्जी,हर्बल, तोता, मुर्गा, तोता टर्की, चंदन, पोप, कलर फुल, पंचवटी, गोल्ड आदि दर्जनों तरह के खुशबूदार गुलाल मौजूद हैं। जिन नामों से यह गुलाल आए हैं इन्ही नामों से इनके स्प्रे भी आए हैं। यह बच्चों को आकर्षित कर रहे हैं। उधर राजू ने बताया कि कुछ टैंक ऐसे भी आए हैं जिनमें एक बार में किलो-दो...