सीतामढ़ी, जनवरी 25 -- शिवहर। जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों व अन्य जगहों पर स्थापित विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे की मूर्ति का विसर्जन शनिवार को किया गया। प्रतिमा विर्सजन को लेकर नगर में शनिवार की दोपहर बाद से गहमा- गहमी का माहौल रहा। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों द्वारा विर्सजन जुलूस निकाला गया। जिसमें वड़ी संख्या में युवक एवं छात्र शामिल हुए। विभिन्न संस्थानों द्वारा पूरे ताम- झाम के साथ विर्सजन जूलूस निकाला गया। जूलूस मे युवकों ने विभिन्न फिल्मी गीतों पर जमकर थिरके तथा जम कर अबीर गुलाल उड़ायें। मूर्ति विसर्जन का सिलसिला दोपहर बाद जो शुरू हुआ सो देर शाम तक जारी रहा। इसके पूर्व जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में मां सरस्वती पूजा का पूरे विधि- विधान के साथ पूर्णहूती की गयी। इसके बाद विर्सजन जुलूस निकाला गया। इधर पुलिस प्रशासन जिले...