गिरडीह, जनवरी 25 -- गावां। प्रखंड सहित ग्रामीण इलाकों में शनिवार को विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन पूरे विधि-विधान के साथ किया गया। स्कूल व शिक्षण संस्थानों के अलावा पूजा समितियों द्वारा पंडालों में स्थापित माता की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। हालांकि इस बार प्रशासन की सख्ती के चलते पूजा सादगी के साथ मनायी गयी और विसर्जन भी लगभग जगह तय दिन के अनुसार कर दिया गया। शनिवार को अहले सुबह से ही विभिन्न शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक संस्थानों से लोग माता की प्रतिमा लेकर नाचते-गाते गावां नौकी आहार, पाण्डेयडीह तालाब, पिहरा तालाब पर पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने पानी में माता की प्रतिमा का विसर्जन किया। इस दौरान युवकों व छात्रों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बसंत के आगमन की बधाई दी। वहीं, विसर्जन के दौरान दोनों पुलिस ...