शामली, जून 7 -- कस्बा व देहात क्षेत्र में ईद उल अजहा का त्यौहार उल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। मेरठ करनाल हाईवे स्थित कस्बे की मुख्य ईदगाह में शहर काजी मौलाना अकरम ने ईद अल-अजहा की नमाज अदा कराई। जिसमें कस्बा सहित देहात क्षेत्र के हजारों लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की। नमाज के बाद मुल्क के लिए अमन चैन की दुआ कराई गई। मौलाना अकरम साहब ने नमाज से पहले कुर्बानी के बारे में बयान किया। कस्बे की शाही जामा मस्जिद नीला रोजा में ईद की नमाज मौलाना याकूब ने अदा कराई। मोलानाओं ने नमाज से पहले लोगों को कुर्बानी के बारे में विस्तार से बताया। कोतवाली प्रभारी प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने यातायात सुरक्षा को देखते हुए नमाज के समय कुछ देर के लिए हाइवे की दोनो लाइनों को रोक दिया था। जिससे ईद की नमाज अदा कर ...