पलामू, अगस्त 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। रक्षाबंधन का त्योहार मेदिनीनगर सिटी समेत पूरे पलामू जिले में शनिवार को उत्साह से मनाया गया। मंदिर, बाजार और मेले में सुबह से बड़ी भीड़ उमड़ी। मिठाइयां व राखियां सहित अन्य सामग्री लेने के लिए लोग तत्पर रहे। इसके कारण मेदिनीनगर का छहमुहान, तीनकोनिया गेराज, कोयल पुल, रेड़मा, बैरिया सहित अन्य चौक पर घंटों जाम लगा रहा। लोगों को छोटी दूरियां तय करने में भी बहुत समय देना पड़ा। बाजार क्षेत्र में स्थापित दुकानों के अलावे छहमुहान से बाजार जाने वाले रास्ते के दोनों ओर मिठाई और राखी की दुकानें सजी रहे। बाजार में मावा, लड्डू, पेड़ा, बर्फी की बिक्री खूब रही। औसतन 50 रुपए तक की राखियां सबसे ज्यादा बिकी। राखी विक्रेता सतीश कुमार ने बताया कि इस वर्ष राखी का व्यवसाय पिछले वर्षों की तुलना में मंदा रहा। बहुत सारी राखि...