लखीसराय, जून 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि । त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद शनिवार को जिले में श्रद्धा, उल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। सुबह से ही शहर सहित ग्रामीण इलाकों में ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग उमड़ पड़े। पचना रोड, पुरानी बाजार, बड़ी दरगाह, छोटी दरगाह, थाना चौक, इंग्लिश, बालगुदर, खगुर सहित जिले के विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में खुले आसमान के नीचे हजारों की संख्या में नमाजियों ने ईद की विशेष नमाज अदा की। सुबह साढ़े छह बजे से नमाज अदा करने का सिलसिला शुरू हुआ। नमाज के बाद गले मिलकर एक-दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी गई। नमाज के दौरान देश में शांति, अमन और भाईचारे के लिए दुआ की गई। मौलाना मो. इस्लाम अंसारी ने मुख्य ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा कराई। उलेमाओं ने कुर्बानी की हकीकत को अपनाने का संदेश द...