लातेहार, सितम्बर 30 -- चंदवा प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी को प्रखंड क्षेत्र में भक्ति, उल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गई। सुबह से ही दुबे जी के गोला, पंचमुखी हनुमान मंदिर, बुधबाजार, शिव मंदिर थाना टोली, हरैया ठाकुरबाड़ी और रेलवे कॉलोनी में बने पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। माता के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया। उधर दुर्गा मंडल रोल के द्वारा महुआ मिलान स्टेशन पर बनाया गया लाल किला थीम का भव्य पंडाल पूरे क्षेत्र के लिए आकर्षण का विशेष केंद्र बना है। जिसे देखने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। समिति के अध्यक्ष प्रतुल शाह देव ने बताया कि विजयदशमी के दिन जतरा के लिए विशेष तैयारी की गई है। इस बार लोहरदगा की सांस्कृतिक मंडली विजयदशमी को दिन के 2:00 से लेकर शाम 7:00...