मोतिहारी, अगस्त 10 -- मोतिहारी, मोसं। सावन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को लेकर शनिवार को भाई-बहनों के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व नगर सहित जिले में पारम्परिक हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। रक्षाबंधन को लेकर नगर सहित जिले के सभी घरों में चहल-पहल सुबह से ही मची हुई थी। बहनों ने नये कपड़े पहने और राखी का थाल सजाया। निर्धारित समय पर बहनों ने अपने से छोटे भाइयों को भी तैयार कराया और उन्हें सामने बैठा कर पहले रोली का टीका लगाया फिर दाहिने हाथ में राखी बांधकर बहनों ने भाइयों की लम्बी आयु की मंगल कामना करते हुए आरती उतारी और मुंह मीठा कराया। भाइयों ने भी अपनी बहनों को एक से बढ़कर एक उपहार प्रदान किये। रक्षाबंधन पर्व पर सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल किया गया। दिन भर बधाई संदेशों का अदान-प्रदान हुआ। एसएमएस पर शुभकामना संदेश भेजे गए। कहीं-कहीं दोस्तों ...