हाथरस, नवम्बर 26 -- हाथरस, संवाददाता। भारत के संविधान दिवस के अवसर पर ''हमारा संविधान - हमारा स्वाभिमान'' थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलक्ट्रेट सभागार के अलावा पुलिस लाइन में कार्यक्रम के जरिए शपथ दिलाई गई। अपर जिलाधिकारी राजस्व डॉ बसंत अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभागार में प्रदर्शित किया गया, जिसे उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा देखा एवं सुना गया। सजीव प्रसारण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। अपर जिलाधिकारी ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत का संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं बल्कि देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों का आधार है। प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला सैनिक पुनर्वास ...