गढ़वा, जनवरी 28 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। 76 वां गणतंत्र दिवस पर भवनाथपुर के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में शान से तिरंगा झंडा फहराकर सलामी दी गई। ब्लॉक कार्यालय में आयोजित हुए मुख्य कार्य्रकम में प्रमुख शोभा देवी ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। वहीं गर्ल्स हाई स्कूल और कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डॉ दिनेश कुमार, मानस नर्सिंग कॉलेज में विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, रेंज ऑफिस में वनपाल सह प्रभारी फॉरेस्टर अनिल गिरी, पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में प्रभारी इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, थाना परिसर में थाना प्रभारी रजनी रंजन, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन कविता कुमारी, गर्ल्स हाई स्कूल में प्राचार्य सत्यप्रकाश यादव, जमा दो हाई स्कूल में प्रभा...