गोड्डा, सितम्बर 27 -- महागामा, एक संवाददाता। महागामा बाजार क्षेत्र में नो एंट्री का उल्लंघन कर रहे बड़े वाहनों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केशरी स्वयं सड़कों पर उतरे और नियमों का उल्लंघन कर रहे भारी वाहनों को पकड़ा।नो एंट्री का समय बाजार क्षेत्र में प्रतिदिन निर्धारित किया गया है ताकि आम नागरिकों की आवाजाही और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। बावजूद इसके, कई ट्रक और भारी वाहन इस नियम की अनदेखी करते हुए बाजार क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे।एसडीओ की कार्रवाई से बाजार में हलचल मच गई।कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया। इस दौरान एसडीओ ने वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों ने प्रशास...