घाटशिला, नवम्बर 29 -- गालूडीह। गालूडीह थाना क्षेत्र के उल्दा हाई स्कूल के पास विगत कई वर्षों से चल रहे विवादित भुमि पर शनिवार को एसडीएम के आदेश पर मजिस्ट्रेट सीआई सुरेश राम और सीओ निषाद अम्बर की उपस्थिति में गालूडीह पुलिस के सहयोग से चारदीवारी का काम शुरू किया गया।इधर सुचना के बाद उल्दा गांव के महिला और पुरुष दल बल के साथ पहुंचे उसके बाद बहुत देर तक मैखिक विरोध किया। उसके बाद थोड़ा उग्र होकर काम बंद कराने की कोशिश की इस पर पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया । इसके बाद ज्यादा उग्र हो रहे युवकों को पुलिस हिरासत में लेने की कोशिश किया जिसमें हल्का झलप भी हुई।इधर चारदीवारी का काम युद्धस्तर से चल रहा था।बता दें कि विगत कई वर्षों से इस जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।उल्दा के ग्रामीणों का कहना है कि यह श्मशान भुमि है और वर्षों से हमलोग इसका उपयोग कर र...