घाटशिला, अगस्त 21 -- गालूडीह। उल्दा पंचायत के उल्दा मुख्य सड़क पुरी तरह जर्जर स्थिति में है।सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गया है। सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। बरसात में गडढो़ में पानी भर जाता है जिससे दुर्घटना का घर बन गया है। गड्ढे का अनुमान नहीं होने से प्रायः दुघर्टना होती है।जबकि यह मुख्य सड़क है जो चंदरेखा,काशीडीह,चिटाघुटू,कोडासाई,निशिचपुर,देवली आदि गांवों को जोड़ती है।इस रास्ते से ही सब गालूडीह मुख्य बाजार,स्कुल,बैंक ,स्टेशन आदि आते हैं। सड़क पर गड्ढे सहित पत्थर निकल आए हैं जो पैदल चलने वालों के लिए मुश्किल राह है।इस सड़क को लेकर अब तक ना तो कोई पंचायत प्रतिनिधियों ने पहल की ना ही कोई जनप्रतिनिधि ने ही पहल की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...