झांसी, मई 1 -- झांसी (उल्दन), संवाददाता उल्दन थाना क्षेत्र में दरिंदगी का मामला सामने आया है। बीती देर रात भंडारे में शामिल होकर घर जा रही किशोरी को युवक जबरन झाड़ियों में घसीटकर ले गया। वहां उसके बलात्कार की घटना को अंजाम दे डाला। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और बेहोशी हालत में छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्दन थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात कोई धार्मिक स्थल पर भंडारा था। एक 15 वर्षीय किशोरी भी उसने में शामिल होने गई थी। देर वह खाना खाकर लौट रही थी। तभी पहले से रास्ते में घात लगाए बैठा एक युवक उसे पकड़कर झाड़ियों में खींच ले गया। उसने छुड़ाने का प्रयास किया। लेकिन, युवक ने उसके साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दे डाला। किशोरी ने शोर मनाया तो ...