एटा, मई 5 -- एटा। तीन वर्षीय मासूम की उल्टियां होने से जान चली गई। परिजनों ने बीमार होने पर प्राइवेट चिकित्सक के यहां उपचार को भर्ती कराया। प्राइवेट चिकित्सक के यहां चौबीस घंटे दिये गये उपचार से मासूम को राहत नहीं मिल सकी। अंत में गंभीर हालत में मेडिकल कालेज लेकर परिजन पहुंचे। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सरदलगढ़ निवासी ईश्वर दयाल ने बताया कि उसके तीन वर्षीय पुत्र विशाल शनिवार से उल्टियां होने लगी। जिस पर वह उसको एटा शहर में प्राइवेट चिकित्सक के यहां उपचार को लेकर पहुंचे। प्राइवेट क्लीनिक में उल्टियों से परेशान बच्चे का 24 घंटे के लगभग उपचार चला। उसके बाद भी उल्टियों से राहत नहीं मिल सकी। हालत गंभीर होने पर प्राइवेट चिकित्सक से अन्यत्र ले जाने को कह दिया। जिस पर परिजन उसको रविवार 1.15 बजे मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर...