लखनऊ, सितम्बर 18 -- मड़ियांव में बुधवार को विपरीत दिशा से आ रही बाइक को बचाने में स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में स्कूटी पर पीछे बैठे बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, स्कूटी चला रहा साथी चोटिल हो गया। मड़ियांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से हरदोई अतरौली निवासी कन्हैयालाल (67) आईआईएम रोड पर पावर हाउस चौराहे के पास रह कर दोस्त मास्टर के साथ अंडे का ठेला लगाते थे। बेटे श्याम के मुताबिक पिता कन्हैयालाल बुधवार देर शाम अपने दोस्त मास्टर के साथ स्कूटी से किसी काम से जा रहे थे। स्कूटी मास्टर चला रहे थे। वह मड़ियांव पहुंचे थे, तभी सामने से अचानक तेज रफ्तार में बाइक आ गई। उसको बचाने में मास्टर ने अचानक ब्रेक मार दी। इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कन्हैयालाल उछलकर सिर के बल डिवाइडर पर जा गिरे। वहीं, मास्टर ...