उन्नाव, दिसम्बर 4 -- अचलगंज। थानाक्षेत्र के कोरारी गांव के पास गुरुवार सुबह गलत दिशा से आए लोडर ने सामने से आए बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी और जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माखी थाना के बौनामऊ गांव के रहने वाले 35 वर्षीय दीपक पुत्र राम किशोर गुरुवार सुबह बाइक से बीघापुर थाना क्षेत्र के निबई गांव निवासी अपने दोस्त से मिलने जा रहा था। अभी वह उन्नाव लालगंज हाइवे स्थित कोरारी गांव के निकट पहुंचा ही था कि पुराने रायबरेली मार्ग से शोभाखेड़ा गांव की ओर से उल्टी दिशा से आ रहे लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक दीपक जख्मी हो गया। पुलिस ने उसे जख्मी हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर द...