लखनऊ, जून 11 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता कमता तिराहे से अवध बस अड्डे की ओर उल्टी दिशा में जाने वाले वाहनों की वजह से अन्य सड़कों तक ट्रैफिक बाधित हो रहा है। डीएम विशाख जी ने निर्देश दिया कि उल्टी दिशा में चलने वाले वाहन चालकों पर तत्काल चालान की कार्रवाई करें। बुधवार को डीएम ने लखनऊ-अयोध्या मार्ग स्थित ब्लैक स्पॉट दुरुस्त करने के कार्य को देखा। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग की ओर से कराए गए सुधार को देखा। उन स्थानों की भी समीक्षा की जहां पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। सबसे पहले जिलाधिकारी कमता तिराहा ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां यू-टर्न लेन, फ्री लेफ्ट टर्न, सतह सुधार और सर्विस लेन चौड़ीकरण का कार्य किया गया है। यहां पर तिराहे से अवध बस स्टैंड की तरफ विपरीत दिशा से आने वाली बसों तथा अन्य वाहनों को को रोके जाने की व्यवस्था करने ...