उरई, अक्टूबर 10 -- उरई, संवाददाता। चुर्खी थाना क्षेत्र के हथनौरा गांव का एक परिवार गुरुवार की रात उल्टी दस्त से ग्रसित हो गया। जिससे शुक्रवार सुबह पहले पौत्री की फिर कुछ देर बाद दादा की मौत हो गई। उधर दादी व पौत्र को भी मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया है। दादा-पौत्री की मौत की खबर के बाद स्वास्थ्य महकमे की टीम गांव पहुंची। वहीं डीएम और एसपी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वहां भर्ती कराए पौत्र की हालात जानी। पुलिस ने दादा और पौत्री के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चुर्खी थाना क्षेत्र के हथनौरा गांव का निवासी दीपू दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता है। उसका पिता शिवकुमार, मां सुशीला, पत्नी सुनीता, 16 वर्षीय बेटी मोना देवी, 14 वर्षीय बेटा तरुण गांव में रहते हैं। गुरुवार की रात बेटी मोना को उल्टी दस्त होने पर परिजन...