सोनभद्र, अगस्त 21 -- घोरावल। विकास खंड के पिडरिया गांव में उल्टी-दस्त के प्रकोप से आधा दर्जन लोग बीमार हो गए। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और पीड़ितों का इलाज कर उन्हें आवश्यक दवाएं वितरित की गई। गांव में स्थिति अब सामान्य बताई गई है। घोरावल विकास खंड के पिडरिया गांव स्थित आदिवासी बस्ती में बुधवार शाम उल्टी दस्त से लोग परेशान हो गए। गांव की 19 वर्षीय सपना, 35 वर्षीय संजीव, 45 वर्षीय रुक्मणी, 55 वर्षीय सोमरी देवी, 40 वर्षीय विजय कुमार, 35 वर्षीय रूकमिना उल्टी दस्त से बीमार हो गए। इन्हें घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार की शाम भर्ती कराया गया। वहीं सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम अधीक्षक नरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में गांव में पहुंची। टीम ने ग्रामीणों को ओआरएस घोल का पैकेट वितरित किया। हैंडपाइप में क्ल...