बलरामपुर, अप्रैल 21 -- बलरामपुर, संवाददाता। बढ़ रहे तापमान का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। यही कारण है कि जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक में मरीजों की संख्या बढ़ी है। विशेषज्ञ भी करवट ले रहे इस मौसम में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मौसम से प्रभावित मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंच जा रही है। गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा वृद्ध और बच्चे बीमार हो रहे हैं। सबसे ज्यादा मरीज वायरल बुखार व उल्टी दस्त के अस्पताल पहुंच रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से मौसम एकदम से बदल गया था। सुबह दस बजे के बाद गर्मी का प्रचंड रूप शुरू हो जाता है। जिसकी चपेट में आकर बीमार होने वाले लोगों की पड़ताल हिंदुस्तान टीम ने सोमवार को जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक...