सोनभद्र, जून 27 -- सोनभद्र, संवाददाता। मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उल्टी-दस्त, वायरल बुखार, टाइफाइड और पेट दर्द से पीड़ित मरीज जिला अस्पताल में अधिक पहुंच रहे हैं। इनमें बच्चे व बुजुर्गों की संख्या अधिक है। मरीजों के बढ़ते संख्या के चलते जिला अस्पताल की ओपीडी एक हजार से पार हो गई है। जिला अस्पताल के पर्ची काउंटर पर सुबह आठ बजे से मरीजों और तीमारदारों की लंबी कतार लग जा रही है। पर्ची काउंटर पर भीड़ के चलते सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी लगाई है, जिससे कि कोई भी व्यक्ति मनमानी न कर सके। जिले में मौसम में बदलाव के साथ ही लोग बीमारियों की गिरफ्त में आने लगे हैं। बरसात खुलने के बाद उमस बढ़ने से लोग उल्टी दस्त, वायरल फीवर व पेट दर्द के शिकार हो रहे हैं। दूषित खानपान, पेय पदार्थों, पानी के असर बीमार अ...