गंगापार, जून 11 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। रामनगर स्थित सीएचसी में अस्पताल की ओपीडी में बुधवार को 178 मरीजों का पंजीकरण किया गया। उल्टी, दस्त और बुखार के मरीजों की संख्या ज्यादा रही। जबकि सोमवार को 197 तथा मंगलवार को अस्पताल के मरीजों की संख्या 145 रही। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विजय प्रकाश त्यागी व डॉ. दीपक तिवारी ने बताया कि इन दिनों बढ़ती गर्मी के कारण बच्चों सहित हर उम्र के मरीजों की संख्या में इजॉफा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...