रायबरेली, मई 10 -- रायबरेली,संवाददाता। उमस भरी गर्मी के बीच जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों की जांच की गई। इसमें डायरिया और बुखार से ग्रसित पाए गए तीस मरीजों को अस्पताल के अलग-अलग वार्डो में इलाज के लिए भर्ती किया गया। वहीं अस्पताल की ओपीडी में भी करीब दो हजार से अधिक मरीजों को चिकित्सीय सलाह दी गई। इसमें बुखार के साथ ह्रदय रोगी शामिल रहे। वर्तमान समय में खराब मौसम और बिगड़े खानपान के चलते दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसमें शुकवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचे डायरिया और बुखार के साथ उल्टी-दस्त से ग्रसित मरीजों का इलाज किया गया। इसमें हालत नाजुक होने पर डायरिया से ग्रसित शीलू (42), वर्षा (36), सालिकराम (65), आर्या (23), ...