औरैया, दिसम्बर 16 -- औरैया, संवाददाता। शहर के मोहल्ला बदनपुर आवास विकास में रहने वाले एक वर्षीय मासूम की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। उल्टियां शुरू होने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मोहल्ला बदनपुर आवास विकास निवासी विष्णु गुप्ता के एक वर्षीय पुत्र आयुष गुप्ता को सोमवार रात अचानक तेज उल्टियां होने लगीं। परिजनों ने घरेलू स्तर पर देखभाल की, लेकिन मंगलवार सुबह उसकी हालत और अधिक बिगड़ गई। इस पर आनन-फानन में परिजन मासूम को जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बच्चे की जांच की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सक ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनते ह...