भागलपुर, अक्टूबर 6 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। श्रम संसाधन विभाग और भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने रविवार को जिले की दो प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। गुड़हट्टा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन, कहलगांव के विधायक पवन कुमार यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन भी शरीक होने वाले थे, लेकिन पटना में किसी कार्यक्रम में अतिव्यस्त रहने पर वे नहीं आ पाए। प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह रविवार दोपहर करीब एक बजे सड़क मार्ग से भागलपुर आए। मंत्री ने संबोधन में कहा, भागलपुर के दक्षिणी हिस्से में जाम की समस्या से निजात के लिए यह योजना काफी महत्वपूर्ण है। बीते शुक्रवार को ही कैबिनेट से दोनों योजनाओं के ...