भागलपुर, मई 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शहर में दिन भर विभिन्न सड़कों पर वाहनों को रेंगते हुए देखा गया तो दूसरी तरफ देर शाम उल्टा पुल, डिक्शन मोड़ और सब्जी मंडी में करीब दो घंटे तक लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। जाम लगने का मुख्य कारण बसों को पुल पर ही रोक कर यात्रियों को चढ़ाया और उतारा जाना था। कुछ देर में ही सब्जी मंडी और डिक्शन मोड़ भी जाम की जद में आ गया। जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर बस चालकों की मनमानी के कारण उल्टा पुल पर जाम लगता है। पुलिस की मौजूदगी में भी बस चालक पैसेंजर को उतारने और चढ़ाने का काम करते हैं। जबकि उल्टा पुल पर यात्री को चढ़ाना और उतारना सख्त मना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...