मिर्जापुर, अक्टूबर 6 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका की अदूरदर्शिता के चलते नगर के बुढ़ादेई पश्चिमी मोहल्ले के लोगों को भयंकर जलजमाव के दौर से गुजरना पड़ रहा है। पहले बुढ़ादेई पुलिस चौकी से नगर के नाले का पानी बाईपास की ओर जाता था लेकिन नपा चेयरमैन ने बाईपास ऐरिया के बरसाती पानी का रूख बुढ़ादेई की ओर मोड़वा दिया है। इसके लिए लाखों रुपये की लागत से नाले का निर्माण भी करवा दिया है। जिसका परिणाम यह है कि बुढ़ादेई क्षेत्र की पूरी बस्ती में बरसाती पानी फैलते हुए लोगों के घरों में घुस गया है। बिलबिलाए लोग की दिन की चैन और रातों की नींद गायब हो गई है। इसे लेकर रविवार को बड़ी संख्या में महिलाएं, युवक और बच्चों ने बस्ती के पानी में खड़े होकर प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका प्रशासन को जमकर कोसा। उनका कहना था कि तीन दिन यानी शुक्रवार से घरों म...