बागेश्वर, अक्टूबर 7 -- मां उल्का मंदिर स्यांकोट में दिन-रात होने वाले मेले का रंगारंग आगाज हो गया हे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि विक्रम सिंह शाही ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह मेला हर साल भव्य रूप ले रहा है। उल्का मां पर जिले के लेागों की अपार आस्था है। बारिश के बावजूद मेले में भीड़ दिखाई दी। मंदिर कमेटी में आयोजित कार्यक्रम में शाही ने कहा कि मेले हमारी धरोहर होते हैं। नई पीढ़ी को इसके संरक्षण के लिए आगे आना होगा। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि इस मेले में पिथौरागढ़ जिले से भी लेाग पहुंचते हैं। धीरे-धीरे यह मेला व्यापारिक दृष्टि से भी मजबूत हो रहा है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कहा संस्कृति के संरक्षण के लिए मेलों का आयोजन जरूरी है। इसके बाद सांस्कृति मंच पर कलाकारों ने रंगार...