अल्मोड़ा, मई 10 -- अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड़ लोक वाहिनी ने सेना की कार्रवाई की सराहना की है। कहना है कि उत्तराखण्ड एक सैनिक बाहुल्य प्रदेश है। इस युद्ध से उत्तराखण्ड भी प्रभावित होगा। पहलगाम हमले के बाद जिस तरह से सेना के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया है वह प्रशंसा के काबिल है। उन्होंने सरकार से पाकिस्तान को कठोर सबक सिखाने की बात कही है। यहां एड जगत रौतेला, दयाकृष्ण काण्डपाल, रेवती बिष्ट, पूरन चन्द्र तिवारी, अजय मित्र बिष्ट, अजय मेहता, मो अनिसुद्दीन, जंगबहादुर थापा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...