अमरोहा, जनवरी 24 -- शहर के मोहल्ला छोटी बेगम सराय स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया सबाकुल उलूम में शुक्रवार रात सालाना इजलास-ए-आम और दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। जिसमें मदरसे से तालीम हासिल करने वाले तालिबेइल्म की दस्तारबंदी की गई। जलसे की शुरुआत तिलावते कलामे पाक से की गई। इसके बाद मौलाना साद अमरोहवी और अंदाज अमरोहवी ने बारगाह-ए-रिसालत में नातिया कलाम पेश किया। मुख्य अतिथि मुफ्ती सैय्यद मोहम्मद अफ्फान मंसूरपुरी ने हर मुसलमान को कुरान और हदीस के मुताबिक जिंदगी गुजारने पर जोर दिया। रोजाना कुरान की तिलावत के लिए वक्त निकालना बेहद जरूरी बताया। मुफ्ती मोहम्मद जाहिद ने अखलाक पर जोर देते हुए कहा कि सच बोलना और अपनी ज़ुबान पर काबू रखना ही असल इस्लाम है। सब्र और सच इंसान की असली ताकत है। इस दौरान हाफिज अजीजुर्रहमान, हाफिज सलमान, हाफिज अमान नबी व हाफि...