रांची, अगस्त 8 -- रांची। प्रमुख संवाददाता झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के वरिष्ठ नेता एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड के मुस्लिम समाज के उलेमा, समाजसेवी और बुद्धिजीवियों के प्रतिनिधिमंडल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। यह प्रतिनिधिमंडल जेएमएम नेता जुनैद अनवर की अगुवाई में नेमरा पहुंचा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर इस मुश्किल घड़ी में पूरी हमदर्दी और एकजुटता का इजहार किया। प्रतिनिधिमंडल ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संघर्षमयी जीवन और समाज के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ आदिवासी समाज की बेहतरी के लिए अपना जीवन समर्पित किया, बल्कि हर मजलूम, कमजोर और दबे-कुचले तबके की आवाज भी बुलंद की। मुस्लिम समाज की ओर से गुरुजी के निधन को एक बड़ी क्षति बतायी गई, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। प्रतिनिधिमंडल में...