लखनऊ, जनवरी 27 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल की ओर से इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में स्वर्गीय मौलाना सैयद जाफर मसऊद हसनी नदवी को याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नाजिद नदवतुल उलमा सैयद बिलाल अब्दुल हई हसनी नदवी ने की। कार्यक्रम में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि स्वर्गीय मौलाना जाफर हसनी इल्म और अमल के पैकर थे। वह सादगी व नरमदिली प्रतीक थे। कई अहम मौके पर उनसे सलाह मशवरा हुआ। वह जोश के बजाए होश से काम लेते थे। उनका नरमी से बात करना, सादगी अखलास और दूसरों की बात को सुनना हम सबको प्रेरित करता था। इसके साथ ही मौलाना कमाल अहमद नदवी ने मौलाना जाफर हसनी के खानदानी हालात उनकी तरबियत और तालीम का बयान किया। मौलाना डा. फरमान नदवी ने मरहूम मौलाना की इस्लामी, इल्मी, अदबी और सहाफती सरगर्मियों को याद किया। इस मौके पर मु...