रामपुर, सितम्बर 25 -- ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मंगलवार रात में भोट कस्बा स्थित ईदगाह में बुधवार को दीनी जलसे का आयोजन किया गया। मौलाना अकरम ने तिलावते कलाम ए पाक से जलसे की शुरूआत की। इस दौरान पीलीभीत शरीफ से आये मौलाना हजरत नूर मोहम्मद कादिरी दरबार अल्लाहुमियां ने फरमाया कि सभी मोमिनों को चाहिए कि इस्लाम को सही तरीके से समझें व शरीयत के बताए रास्ते पर चलें। हम अच्छे इंसान बनकर दुनिया में हर इंसान को मोहब्बत की सौगात दें। हजरत हसन जिलानी रामपुर ने कहा कि मुसलमानों को नबी -ए-करीम के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। उनकी जिंदगी से सबक लें। कुरान पर अमल करे शरीयत के पाबंद रहें। बदांयू शरीफ से आये मौलाना फजीलत ने कहा कि बुजुर्गों की खिदमत करना चाहिए। दीन और नेकी ही आखीरत के दिन काम आएगी। रूद्रपुर से आये फहीम रजा हबीबी ने नात-ए-पाक आई लव मोहम्मद पड...