जमशेदपुर, जून 24 -- मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्दा मैदान में रविवार शाम छापेमारी कर पुलिस ने अमन बोयपाई को 35 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। मामले में सूरज कुंटिया और कतलु नामक दो आरोपी फरार हो गए हैं। एसआई रविंद्र पांडेय के बयान पर तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद सोमवार को अमन बोयपाई को जेल भेज दिया गया, वहीं पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। दूसरी ओर, जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के दुड़कू में छापेमारी कर पुलिस ने दिलखुश गोप को 312 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। उसे भी जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...