जमशेदपुर, अगस्त 20 -- जमशेदपुर।उलीडीह में बरामद शराब के श्रोत का पुलिस अब पता लगाएगी। इसके लिए जब्त वाहन के नम्बर के आधार पर उसके मालिक तक पहुंचने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस को सुराग भी मिला है। पुलिस का कहना है कि वाहन मालिक और चालक की भूमिका की जांच कर शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर-1 दुर्गा मंदिर के पास सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक टेंपो जब्त किया। पुलिस को देखते ही चालक टेंपो छोड़कर फरार हो गया। तलाशी लेने पर टेंपो से सात पेटियों में कुल 329 बोतल अवैध शराब बरामद की गई।डीएसपी (पटमदा) और उलीडीह थाना प्रभारी कुमार अभिषेक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टेंपो के माध्यम से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और वाहन जब्त किया गया। ...