जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- उलीडीह थाना अंतर्गत कुंवर सिंह रोड स्थित एक दुकान में चोरी हो गई। घटना 11 अक्टूबर देर रात की है। इसकी जानकारी दुकानदार राकेश कुमार को तब हुई जब वह 12 अक्टूबर की सुबह दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने पाया कि दुकान के अंदर समान बिखरा पड़ा है और अन्दर समानों की चोरी कर ली गई है। चोरों ने गल्ले से नकद भी चुराए है। शिकायत के बाद पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...