जमशेदपुर, फरवरी 1 -- उलीडीह थाना अंतर्गत संजय पथ निवासी उदय शंकर पांडेय के घर में 12 लाख की चोरी हो गई। चोरी कब हुई, इसका पता नहीं चला, लेकिन चोरी की जानकारी शुक्रवार सुबह तब हुई, जब अलमारी के लॉकर में उदय शंकर रुपये निकालने गए। लॉकर तो बाहर से बंद था, लेकिन उसके अंदर से जेवर व 25 हजार गायब थे। उदय टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) के वेंडर हैं। उनकी मां का निधन शुक्रवार तड़के हो गया। मां के अंतिम संस्कार में बिहार के समस्तीपुर जाने के लिए पूरी तैयारी कर ली। घर के लॉकर में 25 हजार रुपये थे। जब वे निकालने गए तो लॉकर में न रुपये थे और न ही जेवर। जेवर की कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है। लॉकर बाहर से बंद था और जहां उसकी चाभी रहती है, वह उसी स्थान पर थी। वे संजय पथ स्थित पांच नम्बर रोड में एसएस ...