जमशेदपुर, फरवरी 27 -- उलीडीह थाना क्षेत्र की डिमना बस्ती ऊपर टोला में संजय सिंह (25) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने आत्महत्या दो दिन पहले की। बुधवार सुबह जब घर से दुर्गंध आने लगी लोगों ने इसकी मृतक के पिता को दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर शव मिला। पुलिस ने बताया कि संजय सिंह कन्वाई चालक था और उसकी चार साल की बेटी है। 21 फरवरी को उसकी पत्नी, बच्ची और अन्य रिश्तेदार संबलपुर शादी में गए थे, जिससे वह घर में अकेला था। जब दरवाजे के पास मक्खियां और दुर्गंध आने लगीं तो पड़ोस की महिला ने संजय के पिता बिट्टू सिंह को जानकारी दी, जो पड़ोस में ही रहते हैं। खिड़की खोलकर जब पिता ने झांका तो अंदर शव फंदे से लटक रहा था। घटना की सूचना मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज द...