जमशेदपुर, अप्रैल 13 -- उलीडीह थाना अंतर्गत रामकृष्ण कॉलोनी स्थित पायल सिनेमा के समीप शुक्रवार सुबह ट्रांसफॉर्मर से निकले अर्थिंग वायर में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे सटकर एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। सूचना मिलते ही जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, बिजेंद्र सिंह, संजय सिंह, मनोज गुप्ता सहित अन्य नेता मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल विधायक सरयू राय को मामले की जानकारी दी। विधायक के निर्देश पर जेडीयू नेताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर त्वरित कार्रवाई की मांग की। बिजली विभाग ने ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त किया। साथ ही, जदयू नेताओं के हस्तक्षेप से गाय के मालिक को Rs.30,000 मुआवजा देने पर विभाग सहमत हुआ। इसके बाद जेसीबी की सहायता से मृत पशु के शव...