जमशेदपुर, जनवरी 23 -- जमशेदपुर। उलीडीह थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर पिंकी होटल के पास गुरुवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान उलीडीह रोड नंबर-5, हयातनगर डिमना बस्ती निवासी सिराजुद्दीन अंसारी (35) के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, वहीं परिवार में कोहराम है। जानकारी के अनुसार सिराजुद्दीन अंसारी कांड्रा स्थित स्पेक्ट्रा सुपर एलॉयज लिमिटेड कंपनी में वाहन चालक के रूप में काम करते थे। रोज की तरह शनिवार को भी ड्यूटी खत्म कर वे बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब 12 बजे उलीडीह थाना क्षेत्र में पिंकी होटल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सिराजुद्दीन सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत...