जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 1, शर्मा लाइन में हुए चाकूबाजी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। यह घटना आपसी विवाद से जुड़ी बताई जा रही है। घटना के संबंध में घायल करन साव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। एफआईआर में उसने अपने ही भाइयों विजय साव और विनय साव पर गाली-गलौज और मारपीट करने के बाद पेट में चाकू मारकर घायल करने का आरोप लगाया था। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से करन साव को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस का कहना है कि दो...