जमशेदपुर, दिसम्बर 13 -- उलीडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है। उनकी जगह मोहम्मद शारिक अली को नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। दीपक कुमार ठाकुर को अवैध मादक पदार्थों के मामले में गंभीर अनियमितता और कर्तव्य में लापरवाही का दोषी पाया गया था जिसके बाद एसएसपी पीयूष पांडेय ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार सिटी एसपी को सूचना मिली थी कि ओलीडीह ओपी प्रभारी द्वारा अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त कुछ युवकों को संदेहास्पद स्थिति में बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ओपी से छोड़ दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच का जिम्मा सिटी एसपी कुमार शिवाशीष को दिया गया था। जांच में क्या सामने आया कि 10 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे, अवैध गांजा खरीद-बिक्री के आरोप में कई पुड़िया गांजा के साथ 4 युवकों को थाना लाया गया ...