जमशेदपुर, जुलाई 1 -- मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खनका रोड पर तेज बारिश के बाद एक बिजली का पोल गिर जाने से इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। साथ ही सड़क पर गिरे पोल और उससे जुड़े बिजली प्रवाहित तारों के कारण आवागमन भी पूरी तरह ठप हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार देर शाम हुई मूसलधार बारिश के दौरान पोल गिर गया था, जिसके बाद तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी गई। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी न तो विभाग की ओर से कोई कर्मचारी मौके पर पहुंचा और न ही कोई कार्रवाई शुरू की गई है। गिरे हुए पोल और सड़क पर फैले तारों के कारण लोग अपने घरों से निकलने से डर रहे हैं। इलाके में पहले से ही बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिस वजह से सड़कें फिसलन भरी और बेहद खतरनाक हो गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...