रांची, नवम्बर 14 -- खूंटी, संवाददाता। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती तथा झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को पूरे राज्य के साथ खूंटी जिले के उलिहातू में भी भव्य राजकीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल उरांव, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित राज्य सरकार के कई मंत्री और भगवान बिरसा मुंडा के वंशज कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उलिहातू, जो भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली है, इस समारोह का मुख्य केंद्र रहेगा। स्थल सज-धज कर तैयार, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद: जिला प्रशासन द्वारा उलिहातू में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बिरसा ओड़ा, बिरसा कॉम्प्लेक्स और आसपास के क्षेत्रों में विशेष सजा...